IPL 2022 में इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं रवि शास्त्री, भविष्य को लेकर कही ये बात

खेल। भारतीय टीम (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) एक बार फिर से टीम को कोचिंग देते नजर आ सकते हैं। दरअसल रवि शास्त्री ने एक हिन्दी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह आईपीएल (IPL) में टीम को कोचिंग देना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर आईपीएल में किसी एक टीम को कोचिंग देना चाहता हूं।
वहीं वह इससे पहले क्रिकबज ने भी बताया था कि, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल के 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए उन्हें टीम का कोच नियुक्त कर सकते हैं। साथ ही ये भी कहा गया कि सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) के मालिक इस संबंध में उनसे संपर्क भी कर चुके हैं।
बता दें कि, रवि शास्त्री का भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके साथ ही पूर्व दिग्गज ने भविष्य को लेकर दो विकल्प बताए हैं। इसमें से दूसरा विकल्प मीडिया या ब्रॉडकॉस्टिंग इंडस्ट्री है। वहीं पूर्व हेड कोच के अनुसार जिस तरह खेल मीडिया उद्योग का विस्तार हो रहा है ऐसे में वह भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले भी वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दो दशकों तक ब्रॉडकास्टिंग का हिस्सा रह चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा अनुभव होगा। मैं निश्चित रूप से उस दिशा में जाउंगा। टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो उनकी कोचिंग में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही।
शास्त्री के बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले द्रविड़ बेंगलुरु स्थित एनसीए (NCA) के प्रमुख थे। जबकि अब एनसीए के प्रमुख की भूमिका पूर्व क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) संभालेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS