IPL 2022: गौतम गंभीर को IPL की सबसे महंगी टीम में मिला नया रोल, इस टीम में हुए शामिल

खेल। भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर से आईपीएल में वापसी की है। आगामी आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट में वह फिर से नजर आएंगे। हालांकि इस बार गंभीर बतौर बल्लेबाज नहीं बल्कि टीम के कोचिंग स्टाफ में नजर आने वाले हैं। गौतम गंभीर को आईपीएल की सबसे महंगी टीम लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का मेंटर बनाया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताए थे 2 खिताब
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर कप्तान आईपीएल में शानदार कप्तानी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2 बार आईपीएल खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की है। बता दें कि, केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। गंभीर इसके बाद साल 2018 में दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने लेकिन वहां उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि, एक बार फिर उनकी आईपीएल में वापसी हुई है इससे उनके फैंस बड़े ही खुश होंगे उनके लिए ये काफी अच्छी खबर है।
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा...
RPSG के मालिक संजीव गोयनका ने गंभीर के टीम में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा, गौतम का एक शानदार खिलाड़ी और मार्गदर्शक हैं। मैं उनके खेल प्रदर्शन का तेह दिल से सम्मान करता हूं और उनके साथ टीम में रहकर काम करने के लिए बड़ा ही उत्सुक हूं। गंभीर अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। हमने उनकी आईपीएल कप्तानी देखी है। ऐसे में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के लिए गौतम गंभीर का अनुभव और मार्गदर्शन टीम के लिए कारगर साबित हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS