GT vs RCB: विराट ने जड़ी फिफ्टी तो मैदान में ही झूम उठीं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ-Video

GT vs RCB: विराट ने जड़ी फिफ्टी तो मैदान में ही झूम उठीं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ-Video
X
ब्रेबौर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में गुजरात टाइटंस और आरसीबी (GT vs RCB) के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आए।

खेल। ब्रेबौर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में गुजरात टाइटंस और आरसीबी (GT vs RCB) के बीच आज मैच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आए। इस दौरान जब उन्होंने 50 रनों की पारी खेली तो मैदान में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खुशी से झूम उठी। अब उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, इस मुकाबले की पहली पारी में विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनके बल्ले से 53 गेंदों में 58 रनों की पारी निकली। जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। जब कोहली ने अपनी इस पारी में बड़ा शॉट खेला तो अनुष्का बेहद खुश नजर आई।

खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे कोहली

बता दें कि, विराट कोहली पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे। लेकिन इस मैच की पहली पारी में उन्होंने आरसीबी के लिए एक अच्छी पारी खेली। कई बार तो कोहली बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से ये पहला अर्धशतक निकला है। उम्मीद है कि, रन मशीन कोहली इस लय को अब बरकरार रखेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, राहुल तेवतिया, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

Tags

Next Story