IPL 2022 Qualifier 1: RR vs GT कौन होगा पहला फाइनलिस्ट? रॉयल्स-टाइटन्स में जोरदार भिड़ंत

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन अपने आखिरी पढ़ाव पर है। ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच खत्म हो चुके हैं, वहीं प्लेऑफ (PlayOff) की चार टीमें भी तय हो चुकी हैं। इन टीमों में सीजन की नई टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने पहले तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
गुजरात-राजस्थान में कड़ी टक्कर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार की शाम 7.30 बजे कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Garden) में खेला जाएगा। वहीं जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीधे फाइनल की रेस में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच ये अबतक का दूसरा मैच है, पिछले मैच की बात करें तो गुजरात ने राजस्थान को हराकर 37 रनों से जीत दर्ज की थी।
बता दें कि, पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम को फाइनल के लिए दूसरा क्वालिफायर जीतना होगा। ये मैच एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ होगा। वहीं एलिमिनेटर लखनऊ और बेंगलुरु के बीच बुधवार यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा।
राजस्थान के पास सुनहरा मौका
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान टीम को दो मौके मिलेंगे, ऐसे में इस बार रॉयल्स टीम के पास दूसरी बार खिताब अपने नाम करने का बड़ा मौका है। गौरतलब है कि राजस्थान ने लीग का पहला सीजन अपने नाम किया था। 2008 में हुए पहले सीजन में राजस्थान ने चेन्नई को हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया था।
वहीं अगर राजस्थान फ्लेऑफ की रेस से बाहर होती है तो इस बार आईपीएल इतिहास में नई टीम चैंपियन बनेगी। इस सीजन में गुजरात और लखनऊ नई टीमें हैं, अपने पहले ही सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं सालों से जीत के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु भी इस बार खिताब की हकदार हो सकती है।
It'll be a new captain holding that #TATAIPL 🏆 on 29th 🙌
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 22, 2022
Let the race to the finish, begin 💪#SeasonOfFirsts #AavaDe pic.twitter.com/yV5OyNXnda
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर वेन डेर डुसेन, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबैद मैकॉय, कलदीप सेन, तेजस बरोका, नाथन कूल्टर नाइल, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश।
गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS