IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने लॉन्च किया अपना Logo, फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म

खेल। आईपीएल (IPL) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फैंस के लंबे इंतजार के बाद अब अपनी टीम का लोगो लॉन्च कर दिया है। अहमदाबाद आधारित नई टीम ने मेटावर्स पर टाइटंस डगआउट के माध्यम से टीम का लोगो लॉन्च किया। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को पहले ही घोषणा कर दी थी कि उन्होंने 'द टाइटंस डगआउट' नाम के मेटावर्स में एक वर्चुअल स्पेस जारी करवाया है। जहां फैंस को सीधे टीम जोड़ा जा सकेगा। इसके बाद रविवार को आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाल गुजरात टाइटंस ने टीम के लोगो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर कर दिया है। इस आयोजन में मुख्य कोच आशीष नेहरा, टीम के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या समेत युवा खिलाड़ी शुभमन गिल एक-दूसरे से बातचीत करते हुए द मेटावर्स में लोगो का खुलासा करते नजर आ रहे हैं।
🏃🏃♀️Step into the Titans Dugout! ▶️ Watch our stars unveil the logo in the metaverse! ⭐ ▶️ https://t.co/dCcIzWpM4U#GujaratTitans pic.twitter.com/9N6Cl6a3y4
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 20, 2022
आशीष नेहरा होंगे कोच
गुजरात टाइटंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अपनी टीम का कोच बनाया है, जबकि भारतीय टीम को साल 2011 में विश्व कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन टीम का मेंटर बनाया है और विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे।
इस प्रकार गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS