KKR vs DC: डेविड वॉर्नर ने किया 'श्रीवल्ली' गाने पर डांस, वायरल हुआ-Video

KKR vs DC: डेविड वॉर्नर ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस, वायरल हुआ-Video
X
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर(David Warner) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।

खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर(David Warner) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वॉर्नर फिल्म पुष्पा (Pushpa) के गाने पर बीच मैदान में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे करते हुए उनको पहली बार नहीं बल्कि कई बार 'श्रीवल्ली' (Srivalli) सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा गया है। फैंस उनके इस वीडियो को काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो के कैप्शन में वार्नर ने लिखा है, आपके क्या विचार हैं ?? फैंस की मांग पर। बता दें कि, वार्नर ने यह डांस मैदान में बैठे फैंस के कहने पर किया था। इससे पहले भी कई बार वॉर्नर को इस गाने पर डांस करते हुए देखा गया है।

वॉर्नर ने जड़ा था अर्धशतक

केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 45 गेंदों में शानदार 61 रनों की पारी निकली थी। जिसमे 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी वॉर्नर आउट होने के बाद काफी निराश नजर आ रहे थे।

दिल्ली ने 44 रनों से मारी थी बाजी

मुंबई के ब्रोबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 44 रनों से रौंदा था। दिल्ली ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन जड़े थे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 171 रनों पर ही सिमट गई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए। उन्होंने इस दौरान 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

Tags

Next Story