KKR vs DC: मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, कैमरे में कैद हुईं कुछ बोल्ड तस्वीरें

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुरुवार यानी कल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मैच जीता। इस मुकाबले में दिल्ली का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ। दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि, यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पर खेला गया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला है। जिसकी तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हुआ ये की ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) इस मैच को देखने आई थी। अब ईशा नेगी की फोटो लगातार सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इसे काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं।
👉 'Pant's luck' shone; Rishabh Pant's girlfriend Isha Negi was happy when the friends came to the ground, said- 'Bhabhi' has arrived ...!👌 @RishabhPant17 @Ishanegi1918 @DelhiCapitals @KKRiders #TeamIndia #ipl2022updates @IPL @TATAIPL_2022 @DelhiCapitalsTN pic.twitter.com/987vhQnk9S
— rajani (@Mayurrajani_511) April 28, 2022
मैदान पर झूमी ईशा नेगी
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड को कई बार टीवी स्क्रीन पर देखा गया। जब मुकाबला शुरू हुआ और केकेआर के बल्लेबाजों के विकेट गिरने लगे तो ईशा नेगी खुशी से मैदान में ही झूम उठी। अब उनका ये रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया है। इस दौरान ईशा ने मैच खत्म होने तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जमकर सपोर्ट किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS