KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ आंद्रे रसेल का चलेगा बल्ला! बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

खेल। आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच भिड़ंत होगी। यह टूर्नामेंट का 47वां मुकाबला है। अगर इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रदर्शन की बात करें तो टीम बेहद अच्छी फॉर्म में चल रही है। राजस्थान ने अब तक 9 मैच खेले हैं। जिसमे टीम को 6 मैचों में जीत जबकि 3 में हार का मुहं देखना पड़ा है। वहीं कोलकाता 9 में से 3 मैच अब तक जीती है। केकेआर की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने की उम्मीद में राजस्थान का आज सामना करेगी। बता दें कि, दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यह मुकाबला स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि इस मैच में एक बड़े रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं।
आंद्रे रसेल का चलेगा आज बल्ला
केकेआर के आंद्रे रसेल को बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है। इस समय वह अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने केकेआर को मैच जीताए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 93 मैच खेले हैं और इस उनके बल्ले से 1927 रन भी निकले हैं। वहीं रसेल आज के मुकाबले में अपने आईपीएल करियर के 2000 रनों का आंकड़ा भी छु सकते हैं। इस रिकॉर्ड से वह केवल 73 रन ही दूर हैं। रसेल के नाम आईपीएल में 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं। अगर वह आज 2000 रनों का आंकड़ा छु लेते हैं तो दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी को पछाड़ देंगे। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच होने वाला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS