KKR vs RR: शिमरोन हेटमायर ने की घातक बल्लेबाजी, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

खेल। कल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान को इस स्कोर तक पहुंचने में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की अहम भूमिका रही। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेली। इस घातक पारी के बाद हेटमायर ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। अब उन्होंने एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।
हेटमायर अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में धोनी, दिनेश कार्तिक समेत राहुल तेवतिया को पछाड़ दिया है। हेटमायर ने इस सीजन के डेथ ओवर्स में अब तक 185 रन जड़े हैं। इस मामले में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। कार्तिक के बल्ले से डेथ ओवर में इस सीजन 150 रन निकले हैं। जबकि राहुल तेवतिया तीसरे स्थान पर काबिज हैं। तेवतिया ने 129 रन बनाए हैं। स्टार बल्लेबाज धोनी चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उनके बल्ले से 122 रन निकले हैं।
बता दें कि, राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन जड़े। इस दौरान हेटमायर के साथ-साथ संजू सैमसन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस मैच में सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 54 रन जड़े। इनके अलावा करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS