IPL 2022: CSK पर भारी पड़ेगी केकेआर! ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: CSK पर भारी पड़ेगी केकेआर! ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकि रह गया है। ये आईपीएल बड़ा दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 2 नई टीमें और जुड़ गई हैं। कल यानी शनिवार को सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकि रह गया है। ये आईपीएल बड़ा दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 2 नई टीमें और जुड़ गई हैं। कल यानी शनिवार को सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला शान 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। आइए जानें कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

रहाणे और वेंकटेश कर सकते हैं ओपनिंग!

आरोन फिंच (Aaron Finch) केकेआर के लिए शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के साथ भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर भेजा जा सकता है। इसके बाद तीन नंबर पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आना तय माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में भारत के लिए टी20 समेत टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान भी उनको भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था।

पैट कमिंस भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स समेत सुनील नरेन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी पर नजर डाले तो वरुण चक्रवर्ती समेत सुनील नारेन को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी टिम साउथी, उमेश यादव समेत शिवम मावी के कंधो पर रहने वाली है।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर टीम: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी, उमेश यादव समेत शिवम मावी।

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीएसके टीम: रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, डेवेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने।

Tags

Next Story