IPL: पंजाब किंग्स छोड़ेंगे KL Rahul!, अगले सीजन में इस टीम से जुड़ सकते हैं

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं राहुल पंजाब किंग्स से 2018 से जुड़े थे और तब से अबतक हर सीजन में उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इन सब के बीच खबरें आ रही हैं कि वह पंजाब की टीम को छोड़ सकते हैं। पिछले चार साल में उन्होंने लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल अगले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इनके मेगा ऑक्शन में शामिल होनी की भी संभावना है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कुछ फ्रेंचाइजियों ने उनसे संपर्क साधा है।
वहीं बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों का ऐलान अभी तक नहीं किया है। इसलिए फ्रेंचाइजियों के लिए रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड की संख्या के बारे में सस्पेंस बरकरार है।
नीलामी में महंगे बिक सकते हैं राहुल
पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल से बाहर होने के बाद से राहुल अब वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। इस दौरान वह बायो-बबल में हैं। अगले सीजन में दो नई टीमें खेलेंगी, जिसका ऐलान 25 अक्टूबर को होना है। ऐसे में इन दो टीमों के बीच केएल राहुल को नीलामी में खरीदने की होड़ मच सकती है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल ही हैं। इस मामले में उन्होंने शॉन मार्श को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम 55 टी20 मुकाबलों में 56.62 की औसत से 2548 रन दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS