LSG vs KKR: केकेआर की हार के बाद खुशी से झूमे गौतम गंभीर, वायरल हुआ-Video

LSG vs KKR: केकेआर की हार के बाद खुशी से झूमे गौतम गंभीर, वायरल हुआ-Video
X
लखनऊ की इस बड़ी जीत के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम के मेंटोर गौतम गंभीर मैदान में ही खुशी से झूम उठे।

खेल। लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच कल रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को 2 रनों से हराकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में जगह प्रवेश कर लिया है। लखनऊ की इस बड़ी जीत में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का अहम योगदान रहा। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 210 रनों की साझेदारी की। इस दौरान लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन डिकॉक ने बनाए। लखनऊ की इस बड़ी जीत के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम के मेंटोर गौतम गंभीर मैदान में ही खुशी से झूम उठे। जीत के बाद गंभीर का जश्न वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। जबकि इस वीडियो पर खूब कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

केकेआर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, अनुकूल रॉय, पैट कमिंस, अभिजीत तोमर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रसिख डार, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, नीतीश राणा, अमन खान, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मनीष पांडे, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, आवेश खान, अंकित राजपूत, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।

Tags

Next Story