IPL 2022: मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया आईपीएल खिताब जीतने का प्रबल दावेदार

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल 2022 में ये टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। बता दें कि, सीएसके की इस सीजन में शुरुआत बेहद खरब रही है। टीम को अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले तो चेन्नई को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा और फिर दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने सीएसके को विकेट से हरा दिया।
इस तरह अब चेन्नई की टीम अंक तालिका में 2 हार के साथ 8वें नंबर पर काबिज है। वहीं, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल की शुरुआत होने से पहले ही चेन्नई के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टीम ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया। इन दो हार मिलने के बाद भी मैथ्यू हेडन का मानना हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ही इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी।
गौरतलब है कि, साल 2021 का खिताब भी सीएसके ने ही अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान धोनी ही थे। मगर साल 2022 में धोनी सीएसके के लिए एक खिलाड़ी के रूप में मुकाबले खेल रहे हैं जबकि टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। धोनी ने सीजन पहले ही मुकाबले में नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि अपनी टीम के दूसरे मुकाबले यानी कल लखनऊ के खिलाफ 6 गेंदों में नाबाद 16 रन जड़े जिसमे 2 चौके समेत 1 छक्का शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS