IPL 2022: पंजाब की पारी का आगाज करेंगे ये 2 खतरनाक बल्लेबाज, ऐसी होगी संभावित Playing XI

खेल। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का बिगुल बज गया है। इस बार टूर्नामेंट में पहली टक्कर 26 मार्च को सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) के बीच होगी। जबकि पंजाब किंग्स को इस सीजन का अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ खेलना है। आइए जानें क्या हो सकती है पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन।
अग्रवाल और धवन करेंगे पारी का आगाज!
आईपीएल सीजन 15 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि, बेयरस्टो अभी इंग्लैंड (England) के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और वहां मुकाबले खेल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है की वह भी शुरुआती मुकाबलों में टीम से दूर रह सकते हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)/प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, राज बावा, शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS