IPL 2022 में होगा मेगा ऑक्शन, नए खिलाड़ियों के साथ कई दिग्गजों पर लगेगी बोली!

खेल। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को लेकर बड़ा रेवेन्यू दिया है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले साल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) करने जा रहा है। इस ऑक्शन में (IPL Auction) में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसके बाद बाकी सभी की नीलामी होगी। वहीं अगले साल से दो नई टीमें इस लीग का हिस्सा होंगी। हालांकि, नई टीमों के लिए बोर्ड जल्द टेंडर निकालने जा रहा है।
बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों काे रिटेन कर करेंगी। और दो खिलाड़ियाें को आरटीएम के द्वारा शामिल कर सकेंगी वहीं बाकी सभी खिलाड़ियों पर बोली भी लगेगी। सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है। साथ ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर भी आशंकाएं शुरु हो चुकीं हैं। सभी के जहन में एक ही सवाल है कि क्या वह आगे भी सीएसके के कप्तान बने रह सकते हैं या उनकी जगह टीम किसी दूसरे को कप्तानी सौंपेगी। वहीं आरसीबी की टीम बतौर कप्तान विराट कोहली को बरकरार रख सकती है।
टीमें बढ़ सकती हैं
वहीं कहा जा रहा है कि अगले सीजन से टीम की संख्या 8 की जगह 10 हो जाएगी। ऐसे में मैच की संख्या भी बढ़ जाएगी। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यह घाेषित नहीं किया है कि टीमों की संख्या बढ़ने के बाद टूर्नामेंट का फॉर्मेट किस तरह का होगा। इसे मौजूदा राउंड राॅबिन के अलावा टीमों को दाे ग्रुप में बांटकर आयोजित किया जा सकता है। 76 से 94 मुकाबले खेले जा सकते हैं। इसके लिए बीसीसीआई को बड़ी विंडो की जरूरत होगी। साथ ही खिलाड़ियों का भी वर्कलोड बढ़ जाएगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी ऑस्ट्रेलिया में होने हैं।
IPL 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे
बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे। हालांकि अब तक नहीं इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है । गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण भारत में हुए पहले चरण को बीच में ही 4 मई को स्थगित करना पड़ा था। तब तक इस लीग के सिर्फ 29 मैच ही खेले गए थे। वहीं 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS