IPL 2022: विराट कोहली को दी माइकल वॉन ने बड़ी सलाह, बोले-10 साल पहले...

IPL 2022: विराट कोहली को दी माइकल वॉन ने बड़ी सलाह, बोले-10 साल पहले...
X
पिछले लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अब इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली को अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करने की सलाह दी है।

खेल। पिछले लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अब इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली को अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर वॉन ने कहा है कि, कोहली को अपनी बल्लेबाजी के दौरान पहले जैसा ही शानदार जोश और जुनून दिखाना होगा जैसा वह 10 साल पहले प्रदर्शन किया करते थे।

मीडिया से बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि फाफ डुप्लेसिस ने विराट कोहली से ज़रूर बात की होगी और कहा होगा कि आप 10 साल पहले वाले अंदाज में लौट आओं, जब ऐसा प्रदर्शन नहीं किया करते थे। उस दौरान आपकी शादी भी नहीं हुई थी ना कोई बच्चा था। खेलते समय आप ये सोचो कि आप गेंद को हिट करने के लिए ही मैदान पर उतरे हो और बिना किसी दवाब के बल्लेबाजी करो। आप अपनी उम्र को भूलकर बल्लेबाजी करो।

गौरतलब है कि, विराट कोहली लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन सालों में कोई शतक नहीं जड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं और अब आईपीएल में भी यही हाल है। कोहली ने इस सीजन आईपीएल में 12 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 216 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 111.34 का रहा है। जोकि टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज के लिए बहुत काम है।

Tags

Next Story