IPL 2022: गुजरात और पंजाब का आमना सामना, ये खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium Mumbai ) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab kings vs Gujarat Titans) की टीम के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 16वां मैच खेला जाएगा। आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने—सामने होंगी। दरअसल, पहली बार गुजरात टाइटंस आईपीएल में शामिल हुई है। तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस अपना विजयी रथ को जारी रखने की उम्मीद से उतरेगी तो वहीं, पंजाब टीम भी तीन में से 2 मैच जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही टीम को इस सीजन में नए कप्तान मिले हैं। पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल संभाल रहे है तो गुजरात की टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
Aeee haaalo! 🕺🏻
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2022
Get ready for the clash of the 𝐓𝐢𝐭𝐚𝐧𝐬 🤩#SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ pic.twitter.com/LpJ7jnRtKs
इन खिलाड़ियों में पर होगा दामोदार
ब्रेबोन स्टेडियम की पिच को रनों की बौछार के लिए जाना जाता है। इस बार पंजाब ने लियम लिविंगस्टन को नीलामी में बड़ी बोली के साथ खरीदा है। पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले लियाम लिविंगस्टोन के सामने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन(न्यूजीलैंड टीम से खेलने वाले) होंगे। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लॉकी फर्ग्यूसन की गेदाबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को अच्छा खासी परेशानी में डाला था। ऐसे में लिविंगस्टन की विस्फोटक बल्लेबाजी और फर्ग्यूसन की तूफानी गेदाबाजी अपनी—अपनी टीमों को जीताने के लिए अहम कड़ी मानी जा रही हैं। इसके साथ ही गुजरात के पास मोहम्मद शमी भी हैं। पिछले मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी पूरी तरह अपनी लय में दिखाई दे रहे हैं। स्पिनर राशिद खान भी गिल्लियां बखेर कर विरोधी खेमे में खलबली मचा सकते है। हालांकि, अभी तक गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा सका है।
पंजाब की सलामी जोड़ी और शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल बैटिंग में अपना जलवा नहीं दिखा सके हैं, जबकि दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज है। गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दोनों ही खिलाड़ी लय हासिल करने का पूरा प्रयास कर सकते हैं। अभी तक पंजाब के लिए लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे और नये खिलाड़ी जितेश शर्मा ने मीडिल आॅर्डर में बेहतनीन प्रदर्शन किया है। विपक्षी खेमे के शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका मिला है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS