IPL 2022: पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया मजेदार डांस, वायरल हुआ-Video

IPL 2022: पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया मजेदार डांस, वायरल हुआ-Video
X
इस आईपीएल (IPL) में कई बड़े खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वो चाहे बल्ले से हो या फिर गेंद से।

खेल। इस आईपीएल (IPL) में कई बड़े खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वो चाहे बल्ले से हो या फिर गेंद से। इस सीजन खिलाड़ी मैदान पर तो दमखम दिखा ही रहे हैं। लेकिन मैदान के बाहर भी वह फुल मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कई खिलाड़ियों के तो डांस वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे टीम के कुछ खिलाड़ी मैदान से बाहर पंजाब की जर्सी पहने हुए डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत 2 खिलाड़ी और मौजूद हैं।

पंजाब के खिलाड़ियों ने किया डांस

शुरू से ही शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। वह अक्सर अपने वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। आईपीएल के दौरान वह लगातार डांस वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक शानदार डांस वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है। लेकिन इस बार वह इस वीडियो में अकेले नहीं बल्कि पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस सीजन लय में दिख रही है पंजाब किंग्स

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने लीग के अपने पहले ही मुकाबले में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी। टीम इस सीजन लय में नजर आ रही है। बता दें कि, पंजाब किंग्स ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमे टीम को 2 में हार जबकि 3 में जीत मिली है। इसी के साथ पंजाब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। पंजाब को अपना अगला मैच 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेलना है।

Tags

Next Story