IPL 2022: Punjab और Bangalore के बीच मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरे मुकाबले में आमने सामने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होंगी। इस सीजन का पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेला गया। जिसमे केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस दौरान चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी ने बनाए। जबकि केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
✌🏻 new captains, but the intensity and competition will be the same.🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2022
It's Game On! 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PBKSvRCB pic.twitter.com/fmcFezoNKY
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 13 में आरसीबी ने जबकि 15 मुकाबले पंजाब ने जीत दर्ज की है। देखा जाएगा तो पंजाब आरसीबी पर भारी पड़ी है। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। इस बार दोनों ही टीमों के नए कप्तान बनाए गए हैं। पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में होगी तो आरसीबी की टीम को फाफ डु प्लेसिस संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडिन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, राहुल चाहर और संदीप शर्मा।
आरसीबी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली और मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS