Video: GYM में पसीना बहाते नजर आए Ajinkya Rahane, फैंस ने किए मजेदार कमेंट

Video: GYM में पसीना बहाते नजर आए  Ajinkya Rahane, फैंस ने किए मजेदार कमेंट
X
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने जिम का एक टाइम लैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

खेल। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने जिम का एक टाइम लैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद इसपर उन्हें कई तरह कमेंट भी मिल रहे हैं। कुछ फैंस उन्हें फॉर्म सुधारने को कह रहे हैं तो कुछ क्रिकेट के मैदान में भी थोड़ी दौड़ लगाने की बात कर रहे हैं। एक आलोचक ने तो यह कह कर मजे ले लिए कि हम आपको आईपीएल (IPL) में बहुत मिस करेंगे।

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं Rahane

दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले लंबे वक्त से क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट से तो उन्हें काफी पहले ही भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। पिछले साल उन्होंने 13 टेस्ट मुकाबलों में 20 की खराब औसत के साथ सिर्फ 479 रन जड़े थे। इस साल भी 2 टेस्ट मैचों में केवल 68 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा।

2016 में खेला था आखिरी टी-20 इंटरनेशनल

अजिंक्य रहाणे सफेद गेंद से खेले जाने वाले सीमित ओवर्स के खेल से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल साल 2016 में खेला। वहीं आखिरी वनडे खेले हुए भी उन्हें 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है। साल 2018 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। बता दें कि, अजिंक्य रहाणे ने पिछले सीजन आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पिछले सीजन में उन्हें महज 2 मुकाबलों में मौका दिया गया और इनमें भी उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए। उन्होंने इस बार मेगा ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ ही रखी है।

Tags

Next Story