IPL 2022: धोनी की टीम CSK में वापसी करेंगे अश्विन?, दिया ये बड़ा बयान

खेल। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल (IPL) ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा कि, धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए एक स्कूल से कम नहीं है और ऑक्शन के निर्भर करता है क्या वह फिर एक बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं।
कई सालों तक CSK का हिस्सा थे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेले हैं। हालांकि साल 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें चेन्नई ने रिलीज कर दिया था और इसके बाद वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेले थे और टीम की कप्तानी भी की। पंजाब की टीम के बाद अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए और वहां भी उनका बड़ा ही शानदार प्रदर्शन रहा।
DC ने किया अश्विन को रिलीज
आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन को रिलीज कर दिया है। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की अश्विन के लिए कौन सी टीम नीलामी में बोली लगाती है।
'CSK मेरे दिल के बेहद करीब'
अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही अच्छी फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। चेन्नई सुपर किंग्स मेरे लिए एक स्कूल जैसी टीम है। यहां पर ही मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की क्लास पास की हैं। इसके बाद में किसी और स्कूल में चला गया था, जहां मैंने 11वीं और 12वीं क्लास पास की। अब मेरे सभी कोर्स पूरे हो गए हैं और हर कोई इसे पूरा करने के बाद घर वापस लौटना पसंद करता है। में निश्चित तौर पर चेन्नई टीम के लिए फिर से खेलना चाहता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS