DC vs RCB: मुकाबले से पहले विराट कोहली ने किया जमकर अभ्यास, वायरल हुई तस्वीरें

खेल। आईपीएल (IPL) सीजन 15 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऐसे में आज यानी 16 अप्रैल को लीग में 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमे दिन का पहला मैच मुंबई और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है।जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (DC vs RCB) की भिड़ंत होगी। अगर आरसीबी के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो लय में नजर आ रही है। टीम ने अब तक अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में से अब तक तीन मैच जीते हैं। जबकि इस दौरान 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने चार मुकाबले खेले हैं। जिसमे टीम को 2 में जीत जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है।
विराट कोहली ने बहाया पसीना
If you're immersed in the joy of doing what you love, everything else is irrelevant. ❤️🏏 pic.twitter.com/Wc0DJvg4gm
— Virat Kohli (@imVkohli) April 15, 2022
मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुकाबले से पहले एक अभ्यास करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो साझा किया है। इस तस्वीर में कोहली नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि, विराट कोहली इस आईपीएल सीजन ज्यादा लय में अब तक नजर नहीं आए। विराट ने अब तक 5 मुकाबलों की पांच पारियों में एक बार नाबाद के साथ 107 रन जड़े हैं। इस दौरान कोहली का बल्लेबाजी औसत 26.75 का रहा है। जबकि स्ट्राइक रेट 132 तक ही सीमित रहा है। उनके बल्ले से इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं निकला। इन 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 8 चौके और 2 छक्के निकल पाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS