IPL 2022: 8 टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, जानें किस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान?

IPL 2022: 8 टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, जानें किस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान?
X
सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी। साथ ही नए सीजन में दो और टीमें जुड़ेंगी।

खेल। अगले साल जनवरी में आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होने वाला है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी। साथ ही नए सीजन में दो और टीमें जुड़ेंगी। ऐसे में टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है। कुछ टीमों ने अपने घोषित कर दिए हैं तो अभी भी कुछ टीमों ने अपने कप्तान के नाम पर सस्पेंस जारी रखा है।

किस खिलाड़ी को किस टीम ने अपना कप्तान बनाया है वो इस प्रकार हैं...

मुंबई इंडियंस (MI)- पांच बार विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है। MI ने रोहित को रिटेन किया है और उन्हें टीम की कमान सौंपी है। वहीं रोहित के अलावा टीम ने जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को भी रिटेन किया है। बता दें कि पिछले सीजन में मुंबई की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा वह प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम सीएसके इस बार भी अपना कप्तान बदलने के बिलकुल भी मूड में नहीं है। तभी तो टीम को चार बार खिताब जिताने वाले एमएस धोनी पर फ्रेंचाइजी एक बार फिर भरोसा जताया है। और उन्हें उम्मीद है कि धोनी की ही कप्तानी में टीम पांचवीं बार भी खिताब अपने नाम करने में सफल रहेगी। इसके अलावा चेन्नई ने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मोईन अली को रिटेन किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- पिछले सीजन में फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पिछले कुछ सीजन से स्थाई और अच्छा कप्तान नहीं मिल पा रहा है। आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टीम की कमान संभाली थी लेकिन वे लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। दो बार की विजेता टीम ने मॉर्गन को रिटेन नहीं किया है। वहीं इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार टीम की कमान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को सौंपी जा सकती है। रसेल के अलावा टीम ने वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर के साथ सुनील नरेन को रिटेन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स पिछली बार प्लेऑफ में तो पहुंच गई थी लेकिन फाइनल की भिड़ंत में लड़खड़ा गई। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पिछले सीजन में टीम ने ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी थी। वहीं इस बार भी फ्रेंचाइजी ने पंत पर भरोसा जताते हुए रिटेन करने के साथ ही टीम की कमान सौंपी है। पंत के अलावा टीम ने अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्किया को रिटेन किया है। जबकि श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया और अय्यर ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

आरसीबी- एक भी खिताब जीत पाने में असफल रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को भी कप्तान की तलाश थी। पिचले सीजन में कोहली ने कप्तानी का पद छोड़ दिया था। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने कप्तान की खोज शुरु कर दी थी। वहीं हाल ही में डिविलियर्स ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में सवाल ये उठ रहा था कि टीम किसे अब कप्तानी की जिम्मेदारी देती है। फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। ऐसे में टीम कोहली की जगह कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को सौंप सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब अपने नाम करने वाली हैदराबाद की टीम के लिए कई सीजन खराब रहे हैं। वहीं पिछले सीजन में इस टीम के डेविड वॉर्नर को लेकर कई विवाद भी हुए। सीजन के बीच में ही डेविड वॉर्नर को खराब फॉर्म के कारण उनसे कप्तानी छीनने के साथ ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। उनकी जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी। एक बार फिर फ्रेंचाइजी ने विलियमसन पर भरोसा जताया है। यही कारण है कि उन्होंने कप्तान के रूप में विलियमसन को रिटेन किया है जबकि भुवनेश्वर कुमार को छोड़ दिए हैं। साथ ही टीम ने अब्दुल समद और उमराव मलिक को भी रिटेन किया है।

राजस्थान रॉयल्स- आईपीएल इतिहास में पहला सीजन अपने नाम करने वाली रॉयल्स की टीम ने उसके बाद एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया। विकेटकीपर संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए पिछले सीजन में उन्हें टीम की कमान सौंपी और ये भरोसा नए सीजन के लिए भी बना कर रखा है। एक बार फिर टीम ने उन्हें कप्तान बनाया है उनके साथ ही जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है।

पंजाब किंग्स (PBKS)- पंजाब किंग्स शुरु से ही खिताब की तलाश में है। कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में भी टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। इस बार राहुल ने टीम के साथ छोड़ दिया है। ऐसे में पंजाब किंग् ने सिर्फ दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाइजी मंयक अग्रवाल को कप्तान नियुक्त कर सकती है।

दो नई टीमें

वहीं 15वें सीजन में दो नई टीमों में से अहमदाबाद टीम अपने पहले ही सीजन में धमाल करना चाहती है। फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर और केएल राहुल के संपर्क में बनी हुई है। इस स्थिति में जिस भी खिलाड़ी से उनकी बात बनती है वो उसे अपनी टीम की कमान सौंप सकते हैं। दूसरी तरफ लखनऊ टीम सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर पर दांव खेल सकती है। साथ ही कुछ सूत्रों के अनुसार लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल के भी टच में हैं।

Tags

Next Story