IPL 2022: RCB में जगह ना मिलने पर Yuzvendra Chahal ने लिखा इमोशनल मैसेज, बोले अगला आईपीएल शायद ही खेल पाऊं

IPL 2022: RCB में  जगह ना मिलने पर  Yuzvendra Chahal ने लिखा इमोशनल मैसेज, बोले अगला आईपीएल शायद ही खेल पाऊं
X
आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया है। आरसीबी (RCB) से रिलीज किए जाने पर चहल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयार किया है

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह राहुल चाहर को भारतीय टीम में गेंदबाजी के लिए शामिल किया गया था। हालांकि इसके बाद चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन अब युजवेंद्र चहल को बड़ा झटका लगा है उन्हें आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया है। आरसीबी (RCB) से रिलीज किए जाने पर चहल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयार किया है, जिसमें उन्होंने आरसीबी के साथ बिताए 8 साल के लंबे सफर को याद किया है। उन्होंने कहा कि अब वह आईपीएल 2022 में वह शायद ही हिस्सा लें।

आठ साल तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे चहल

इंस्टाग्राम पर चहल ने लिखा, 'आरसीबी टीम में 8 साल तक रहने के बाद मुझे बहुत अनुभव मिला है, इस टीम से कई यादें जुड़ी हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे वह परिवार दिया है जो हर व्यक्ति अपने लिए चाहता है। हम केवल खेल सकते हैं और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, आराम ही नियति है। चिन्नास्वामी स्टेडियम और मेरे प्यारे प्रशंसक, आपको याद करेंगे। मुझे प्यार देने और समर्थन करने के लिए आप सभी प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद। दूसरी तरफ मिलते हैं।'

चहल का आईपीएल करियर

चहल ने अब तक आरसीबी के लिए 113 मुकाबले खेले हैं, जिसमे 22.03 की औसत के साथ 139 विकेट लिए हैं। वह आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके बावजूद भी फ्रेंचाइजी ने चहल को इस बार अपनी टीम आरसीबी में रिटेन नहीं किया है। बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को टीम में रिटेन किया है। बता दें कि, युजवेंद्र चहल आरसीबी टीम से पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हुआ करते थे। वह साल 2014 में बेंगलुरु टीम में शामिल हुए थे और उसके बाद से ही चहल ने भारतीय टीम में डेब्यू भी किया था।

Tags

Next Story