SRH vs RCB: पहली गेंद पर आउट हुए कोहली तो भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

SRH vs RCB: पहली गेंद पर आउट हुए कोहली तो भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
X
आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस आईपीएल सीजन फ्लॉप नजर आए हैं।

खेल। आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस आईपीएल सीजन फ्लॉप नजर आए हैं। वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। आईपीएल 2022 36 वां मुकाबला आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बिल्कुल एकतरफ़ा रहा। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही।

पहली बॉल पर आउट हुए कोहली


बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मुकाबले की शुरुआत से ही हैदराबाद के गेंदबाजों ने आरसीबी पर अपना दबाव बनाकर रखा हुआ था। हैदराबाद के लिए सबसे घातक गेंदबाजी मार्को यानसेन ने की। इस दौरान उन्होंने अपने पहले ही ओवर में आरसीबी के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। जिसमें से सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली (Virat Kohli) का शामिल है। जिसमे उन्होंने कोहली को पहली ही गेंद पर आउट कर डाला। कोहली के लगातार इस खराब प्रदर्शन से फैंस बहुत ज्यादा नाराज हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनके ऊपर भड़ास निकल रहे हैं।

Tags

Next Story