IPL 2022: BCCI का बड़ा बयान, इस तारीख से शुरू हो सकता है आईपीएल 2022 का नया सीजन

IPL 2022:  BCCI का बड़ा बयान, इस तारीख से शुरू हो सकता है आईपीएल 2022 का नया सीजन
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल लगभग तय हो गया है। टी20 लीग यानी आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग 15 (IPL 15) की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 को कर सकती है। कहा जा रहा है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल लगभग तय हो गया है। बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 सीजन 14 का खिताब जीता था।

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल सीजन 15 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 2 नई टीमों को शामिल किया गया है। लीग में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं बीसीसीआई का मानना है कि यह पूरा टूर्नामेंट इस बार 60 दिनों से ज्यादा चलेगा। इसी बीच आईपीएल सीजन 15 का फाइनल मुकाबला जून महीने की शुरुआत में खेला जा सकता है। इस लीग राउंड में हर टीम को अपने 14 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से 7 अपने घर में खेलेंगी और 7 बाहर खेले जाएंगे।

इस सीजन में जुड़ेंगी दो नई टीम

जय शाह ने समारोह में कहा था, 'मैं जानता हूं कि आप सभी सीएसके (CSK) को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं। आईपीएल का सीजन 15 भारत में ही होने वाला है और यह पहले से ज्यादा उत्साह भरा होगा क्योंकि दो नई टीमें जुड़ेंगी। हमारे पास आने वाले समय में मेगा ऑक्शन है। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि नए संयोजन कैसे होंगे।'

8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम

खबरों की मानें तो टीम इंडिया 8 दिसंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जाएगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।

Tags

Next Story