IPL 2022: KL Rahul के Lucknow team में शामिल होने के बाद फैंस ने इस मज़ेदार अंदाज में किया स्वागत

खेल। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के आगले सीज़न के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 2 नई टीमें भी टूर्नामेंट में शामिल की गई हैं। इस बार आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 8 टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन करने मौका दिया गया है। बाकि बचे सभी खिलाड़ियों को नीलामी चुने जाने के लिए उतारा जाएगा। सूत्रों के मताबिक, केएल राहुल पंजाब किंग्स को छोड़ नई टीम में शामिल होना चाहते हैं। वहीं इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट नई टीम शामिल हुई लखनऊ राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाना चाहती है।
सोशल मीडिया पर राहुल के फैंस का रिएक्शन
केएल राहुल को लखनऊ टीम में शामिल किए जाने पर राहुल के फैन्स ने सोशल मीडिया पर KOO के जरिए कई तरह के मज़ेदार कमेंट किए हैं। जैसे किसी ने लिखा कि, "मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं"।
राहुल को 20 करोड़ का ऑफर
माना जा रहा है कि राहुल को आईपीएल सीजन 15 के लिए नई टीम लखनऊ ने सबसे ज्यादा रकम में खरीदने का मौका दिया है। यह रकम 20 करोड़ की है। राहुल को आईपीएल सीजन 15 के लिए नई टीम लखनऊ ने अब तक की सबसे ज्यादा रकम में खरीदने की दावेदारी पेश की है। ऐसे में अगर केएल राहुल 20 करोड़ में बिक जाते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मौजूदा कप्तान कोहली को 18 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS