IPL Final: CSK का ये बल्लेबाज नेट प्रैक्टिस में भी नहीं लगाता चौके, अबतक जड़ चुका है इतने छक्के...

IPL Final: CSK का ये बल्लेबाज नेट प्रैक्टिस में भी नहीं लगाता चौके, अबतक जड़ चुका है इतने छक्के...
X
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के बीच होने वाले आज इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल मैच में दोनों ही टीमें आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) के लिए भिड़ेंगी। चेन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे इसके लिए कमर कस चुके हैं और सिर्फ छक्कों में बात कर रहे हैं, देखें वीडियो।

IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का फाइनल मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई लिए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल सिरदर्द बने होंगे। वहीं, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे का डर सता रहा होगा। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी के दौरान चौके से अधिक छक्कों में बात की है। शिवम दुबे अबतक 15 मैचों में 33 छक्के लगा चुके हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 चौके जड़े हैं। देखें लम्बे-लम्बे छक्के लगाते हुए शिवम दुबे का वीडियो...

ऐसे में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने शिवम दुबे को रोकने की बड़ी चुनौती है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शिवम दुबे का नेट प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है। जहां शिवम दुबे सिर्फ लंबे-लंबे छक्कों की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस दौरान न तो एक भी गेंद डिफेंड करते हैं और न ही ड्राइव करते दिख रहे हैं। आप वह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

शिवम दुबे अगर फाइनल मैच में लम्बे-लम्बे छक्के लगाते हैं, तो इससे न सिर्फ गुजरात टाइटंस को नुकसान होगा, बल्कि कई बड़े और पुराने रिकॉर्ड भी धराशाई हो जाएंगे। शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में 33 छक्के जड़े हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन 36 छक्के जड़े हैं। वहीं, सीएसके के लिए एक सीजन में सबसे अधिक छक्के शेन वॉटसन ने लगाए हैं। ऐसे में अगर शिवम दुबे फाइनल मैच में चार छक्के लगाते हैं, तो इस सीजन के सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं, चेन्नई के लिए एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

Tags

Next Story