IPL 2023 में इन विदेशी बल्लेबाजों का गरजा बल्ला, यहां देखें लिस्ट

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 अपने आखिरी चरण प्लेऑफ (Playoff) में पहुंच चुका है। आईपीएल (IPL) 2023 में अब सिर्फ दो मैच ही बचे हैं। इसमें से एक मैच क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) है, जो शुक्रवार की शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला आईपीएल 2023 फाइनल है, जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) अहमदाबाद में 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल फ्रेंचाइजी ट्रॉफी जीतने के लिए खिलाड़ियों पर खूब पैसे खर्च करती हैं, इसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल होते हैं। आज ऐसे विदेशी बल्लेबाजों की चर्चा करेंगे, जो अपनी-अपनी टीमों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन विदेशी बल्लेबाजों का आईपीएल 2023 में गरजा बल्ला
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीकन (South African) खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) हैं। डू प्लेसिस ने 14 मैचों में 153.68 की स्ट्राइक रेट (Strike Rate) और 56.15 की औसत से 730 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 छक्के और 60 चौके जड़े हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे (Deven Conway) ने आईपीएल 2023 की अपनी 14 परियों में 52.08 की एवरेज और 137 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 73 चौके और 16 छक्के जड़े हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने 14 मैचों में 36.86 की औसत से 516 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 69 चौके और 10 छक्के जड़े हैं।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने 52 की शानदार औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से एक शतक के साथ 15 मुकाबलों में 422 रन बनाए हैं। इस दौरान ग्रीन 20 छक्के और 38 चौके जड़ चुके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) 15 मैचों में 31.38 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं। इस दौरान 27 छक्के और 28 चौके जड़े हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 33.33 की औसत और 183.48 धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इस दौरान मैक्सवेल ने चौके से अधिक छक्के जड़े हैं। मैक्सवेल ने 31 छक्के और 29 चौके लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS