IPL 2023: MI और GT के बीच Qualifier 2 आज, देखिये पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2023 Qualifier 2: आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) से हारकर आ रही है। वहीं, मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर (Eliminator) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के खिलाफ जीतकर क्वालीफायर में पहुंची है। एमआई (MI) और जीटी (GT) में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह 28 मई को होने वाले फाइनल में धोनी (Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) से भिड़ेगी।
पिच रिपोर्ट (Pitch Report) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है। हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और गति मिलती है। इस मैदान का आउटफील्ड भी तेज है। इस मैदान के लाल मिट्टी वाली पिच पर स्पिनर्स के लिए टर्न देखने को मिल सकता है। यहां पर कई बार पिच पर असमान उछाल देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल होती है।
यह भी पढ़ें - ऐसा हुुुआ तो मुंबई और चेन्नई खेलेगें आईपीएल फाइनल
मौसम रिपोर्ट (Weather and forecast) रिपोर्ट: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम में मैच के समय यह तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान बारिश की आशंका कम है।
संभावित अंतिम ग्यारह (Probable 11):
मुंबई इंडियंस संभावित 12: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटंस संभावित 12: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ/नूर अहमद/जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS