IPL 2023 Playoff: गुजरात और मुंबई में फाइनल के लिए जंग कल, जानें आंकड़े और बहुत कुछ

IPL 2023 Playoff: गुजरात और मुंबई में फाइनल के लिए जंग कल, जानें आंकड़े और बहुत कुछ
X
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) के मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच फाइनल की जंग होगी। क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से 28 मई को भिड़ेगी। आइए देखते हैं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के आंकड़ें, जानते हैं कौन किस पर है भारी...

IPL 2023 Playoff: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के प्लेऑफ चरण के एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आईपीएल 2023 में यह पहला ऐसा मौका था, जब मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करती है। मैच में मुंबई की शुरआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कैमरन ग्रीन (Cameron Green), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) की परियों के बदौलत एलएसजी (Lucknow Super Gaints) के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने 101 रन पर ढेर हो गई। मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुने गए।

कब है Qualifier 2

एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को अब क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान में उतरना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) से आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) के लिए मुकाबले लिए उतरेगी।

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 के दौरान प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। मुंबई इंडियंस ने ग्रुप चरण के अपने 14 मैचों में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई की है। 5 बार की विजेता मुंबई की टीम प्लेऑफ के मुकाबलों में काफी अनुभव रखती है और दबाव से निपटना जानती है। हालांकि, मुंबई की टीम की गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी है। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। मुंबई का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए रन बना रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ मुकाबला जीतकर टीम का हौसला भी बढ़ा हुआ है।

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 के दौरान प्रदर्शन

वहीं, दूसरी ओर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल (Points Table) में पहले नंबर है। गुजरात 14 मैचों 10 मैच जीत कर क्वालीफायर 1 वन के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। जहां उसे सीएसके (Chennai Superkings) से हार सामना करना पड़ा था। गुजरात की टीम अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर रही है। टीम में राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और नूर अहमद (Noor Ahmad) जैसे गेंदबाज और शुभमन गिल (Shubman Gill), डेविड मिलर (David Miller), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे बल्लेबाज हैं।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड (MI vs GT Head to Head)

हेड टू हेड मुकाबलों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पर भारी पड़ी है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 3 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने दो बार और गुजरात की टीम को एक बार जीत मिली है। ऐसे में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी होने पर गुजरात टाइटंस पर अतिरिक्त दबाव होगा। गुजरात अपना पिछला मैच सीएसके के खिलाफ हारकर भी आ रही है। ऐसे में को टीम क्वालीफायर 2 के दबाव से बेहतर तरीके से निपट पाएगी। वहीं टीम फाइनल में आईपीएल ट्रॉफी के लिए धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भिड़ेगी।

Tags

Next Story