IPL 2023: आईपीएल में इन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, देखे यहां पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल में इन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, देखे यहां पूरी लिस्ट
X
IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में अब बस एक दिन ही बाकी है। फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के बीच खेला जाना है। इस आईपीएल सीजन में कई बड़े खिलाड़ियों ने खूब धमाल मचाया है। हालांकि, कुछ अनकैप्ड (Uncapped) भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनमोह लिया है। आइए देखते हैं ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट...

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ (Playoff) के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आईपीएल फाइनल खेला जाना है। इस आईपीएल में बड़े खिलाड़ियों के साथ कई भारतीय अनकैप्ड (Uncapped) खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंद से खूब धमाल मचाया है।

आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों की लिस्ट

• राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 48 के औसत और 163 की स्ट्राइक रेट 625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 82 चौके और 26 छक्के जड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 124 रन की एक शतकीय पारी भी खेली है।

• कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट और 59 की औसत से 29 छक्कों और 31 चौके की मदद से 474 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के आखिरी ओवर 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई थी।

• पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 14 मैचों में 156 की स्ट्राइक रेट 23 की एवरेज से 309 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में 21 छक्के और 22 चौके जड़े हैं।

• मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 42 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में 23 छक्के और 26 चौके जड़े हैं। इस सीजन तिलक वर्मा का उच्चतम स्कोर 84 नाबाद रहा है।

• कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुयश शर्मा ने 11 मैचों 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 32 और इकोनॉमी रेट 8.23 का रहा है।

• राजस्थान रॉयल्स के फिनिशर ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2023 की 11 परियों में 172 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। ध्रुव जुरेल ने 9 छक्के और 11 चौके जड़े हैं।

Tags

Next Story