IPL नीलामी से पहले गौतम की 'गंभीर' सलाह, कहा- ग्लेन मैक्सवेल हैं महत्वपूर्ण, ध्यान दे RCB

खेल। चेन्नई में 18 फरवरी को आईपीएल 2021 मिनी ऑक्शन (IPL auction 2021) का आयोजन होगा। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की चर्चा हर जगह चल रही है। वहीं इस मामले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार को होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए। टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्सवेल उन 292 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है। साथ ही गंभीर ने कहा, 'संभवत: आरसीबी (RCB) ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को रखना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करना होगा।'
उन्होंने कहा कि संयोजन को देखते हुए कोहली को बल्लेबाजी का आगाज करना चाहिए। हालांकि यह प्रबंधन और कप्तान पर निर्भर करता है। इसके साथ ही गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि पंजाब किंग्स उमेश यादव, काइल जेमिसन और क्रिस मॉरिस को चुन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना भारतीय गेंदबाजी विभाग मजबूत करना होगा। गंभीर ने कहा, 'वे (पंजाब किंग्स) अपनी भारतीय गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर उनके पास कोई अन्य भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है।'
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि, वह आरसीबी में अपने आइडल एबी डिविलियर्स के साथ खेलना पसंद करेंगे और वे बेंगलुरु की फ्रैंचाइजी के कप्तान विराट कोहली के साथ भी खेलना पसंद करेंगे। मैक्सवेल ने कहा, "मुझे विराट कोहली का साथ बहुत अच्छा लगता है। यह निश्चित रूप से विराट की कप्तानी में काम करने के लिए अच्छा होगा और निश्चित रूप से यह भी सच है कि वे उनके साथ बल्लेबाजी का आनंद भी लेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS