IPL Auction 2021: आईपीएल नीलामी से पहले बदला KXIP का नाम, अब इस नाम से कहलाएगी टीम

IPL Auction 2021: आईपीएल नीलामी से पहले बदला KXIP का नाम, अब इस नाम से कहलाएगी टीम
X
18 फरवरी को होने वाले आईपीएल ऑक्शन 2021 (IPL AUCTION 2021) से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपना नाम बदल लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी।

18 फरवरी को होने वाले आईपीएल ऑक्शन 2021 (IPL AUCTION 2021) से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपना नाम बदल लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, 'टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है।' मोहित बर्मन (Mohit barman), नेस वाडिया (Ness Wadia), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और करण पॉल (Karan Paul) की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही।

टीम से जुड़ेंगे कई नए खिलाड़ी

बता दें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब (IPL AUCTION 2021) सबसे ज्यादा नए खिलाड़ियों को खरीदेगी। दरअसल इस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ रुपये हैं। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास 35.90 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल समेत कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आईपीएल 2021 को जीत के लिए हेड कोच अनिल कुंबले एक मजबूत टीम बनाने के लिए ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगे।

रिलीज खिलाड़ी: ग्‍लेन मैक्‍सवेल, शेल्‍डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्डस विलॉइन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, कृष्‍णा गौतम, तजिन्‍दर सिंह।

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्‍स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्‍मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्‍नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल।

Tags

Next Story