IPL में किन खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, यहां देखिए डिटेल्स

IPL में किन खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, यहां देखिए डिटेल्स
X
चेन्नई में 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) होना है। सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है।

चेन्नई में 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) होना है। तो वहीं इस बार आईपीएल 2021 अप्रैल-मई में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसके कारण बीसीसीआई (BCCI) इस नए सीजन के लिए खिलाड़ी का ऑक्शन जल्द से जल्द करवाना चाह रही है। वहीं आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार ऑक्शन चेन्नई (Chennai) में आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल कोलकाता में ऑक्शन को आयोजित किया गया था। इसके अलावा सभी ऑक्शन बैंगलोर में होते रहे हैं।

सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar jadav) के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Stev smith) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है। आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है, जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। जहां आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। वहीं नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम सबसे ज्यादा 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पास 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं। बता दें कि सुपर किंग्स ने इस साल हरभजन और जाधव को रिलीज किया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulker) के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है।

IPL 2021 Auctionमैक्सवेल और स्मिथ के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक आधार मूल्य के वर्ग में शामिल किया गया है। डेढ़ करोड़ रुपये के आधार मूल्य के वर्ग में 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव एक करोड़ रुपये के तीसरे वर्ग में हैं। चेन्नई में नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी।

Tags

Next Story