IPL Mega Auction 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को खरीदा, जानें किस खिलाड़ी को मिली कितनी रकम

खेल। आईपीएल (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। तो वही दक्षिण अफ्रीका (SA) के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को लखनऊ (Lucknow) टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है। आइए बाकि सभी खिलाड़ियों की रकम।
वॉर्नर को हुए दिल्ली के
.@davidwarner31 was the last player in the Marquee Players' List. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
... and @DelhiCapitals have him on board for INR 6.25 Crore. 👏 👏#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/qBGqtXwmC9
दिल्ली की टीम ने वॉर्नर पर 6.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में जगह दी है। वॉर्नर ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता था। दिल्ली ने बड़ी बोली लगाकर उनको अपनी टीम में अब जगह दे दी है।
डी कॉक भी हुए मालामाल
@QuinnyDeKock69 will now ply his trade for @LucknowIPL. 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
He earns INR 6. 75 Crore. 👌 👌#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/P1aQD2hr7A
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को लखनऊ टीम ने बड़ी रकम 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। डीकॉक ने भारत के खिलाफ टेस्ट समेत वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लखनऊ की टीम के लिए डीकॉक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
कगीसो रबाडा समेत पैट कमिंस भी बने करोड़ पति
Rabada will don the @PunjabKingsIPL jersey - Congratulations @KagisoRabada25 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/VG5fV6HypK
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को 7 करोड़ 25 लाख की बड़ी रकम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीद लिया है। जबकि दिग्गज अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
धवन और अश्विन को मिले इतने रुपए
Congratulations to @SDhawan25 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/8LepZC7F2R
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी जारी है। मेगा ऑक्शन के पहले दिन पहली बोली भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन की लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को 5 करोड़ की रकम में शामिल किया है।
शिखर धवन ने किया ट्विट
Hello @PunjabKingsIPL 👋
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 12, 2022
पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ट्विटर के जरिए कहा 'हेल्लो पंजाब किंग्स"।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS