IPL Mega Auction 2022: Morgan से लेकर ईशांत शर्मा तक, दूसरे दिन की बोली के दौरान रहे अनसोल्ड, लिस्ट में कई बड़े चेहरे मौजूद

IPL Mega Auction 2022:  Morgan से लेकर ईशांत शर्मा तक, दूसरे दिन की बोली के दौरान रहे अनसोल्ड, लिस्ट में कई बड़े चेहरे मौजूद
X
बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी (IPL Mega Auction 2022) अभी जारी है। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी कई क्रिकेटरों पर बड़ी रकम की बोली लगाई। वहीं कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिनकी किसी टीम ने नीलामी के दौरान अब तक नहीं खरीदा।

खेल। बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी (IPL Mega Auction 2022) अभी जारी है। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी कई क्रिकेटरों पर बड़ी रकम की बोली लगाई। वहीं कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिनकी किसी टीम ने नीलामी के दौरान अब तक नहीं खरीदा। इस लिस्ट में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुशेन समेत डेविड मलान जैसे बड़े नाम मौजूद हैं।

नीलामी के दूसरे दिन कोई नहीं मिला खरीदार

1. जेम्स नीशम बेस प्राइस था 1.50 करोड़ रुपये

2. ईशांत शर्मा बेस प्राइस था 1.50 करोड़ रुपये

3. तबरेज शम्सी बेस प्राइस था 1 करोड़ रुपये

4. नाथन कुल्टर नाइल बेस प्राइस था 2 करोड़ रुपये

5. लुंगी नगिदी बेस प्राइस था 50 लाख रुपये

6. शेल्डन कॉटरेल 75 था लाख रुपये

7. कैस अहमद 50 था लाख रुपये

8. पीयुष चावला बेस प्राइस था 1 करोड़ रुपये

9. ईश सोढ़ी बेस प्राइस था 50 लाख रुपये

10. डेविड मलान बेस पाइस था 1.50 करोड़ रुपये

11. मार्नस लाबुशेन बेस पाइस था 1 करोड़ रुपये

12. इयोन मोर्गन बेस पाइस था 1 करोड़ रुपये

13. सौरभ तिवारी बेस प्राइस था 50 लाख रुपये

14. आरोन फिंच बेस प्राइस था 1.50 करोड़ रुपये

15. चेतेश्वर पुजारा बेस प्राइस था 50 लाख रुपये

16. क्रिस जॉर्डन बेस प्राइस था 2 करोड़ रुपये

दूसरे दिन पहले राउंड में ये खिलाड़ी हुए मालामाल

1. विजय शंकर को 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस ने खरीदा।

2. जयंत यादव को 1.70 करोड़ रुपये गुजरात ने खरीदा।

3. शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

4. मार्को यानसेन को 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

5. ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स ने खरीदा।

6. एडन मार्करम को 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

Tags

Next Story