IPL Final 2023: जोनिता गांधी और डिवाइन ने बांधा समां, KING ने लूटी महफिल

IPL Final 2023: जोनिता गांधी और डिवाइन ने बांधा समां, KING ने लूटी महफिल
X
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग, न्यूकलिया, जोनिता गांधी और डिवाइन जैसे सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से बंधा समां, देखें वीडियो...

IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल मैच में क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मैच शुरू होने पहले रैपर किंग (King) ने अपनी परफॉमेंस से महफिल लूट ली। म्यूजिक प्रोड्यूसर न्यूकलिया ने भी मैच शुरू होने से पहले परफॉर्मेंस दी।


कनाडाई सिंगर जोनिता गांधी ने बांधा समां

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की पहली पारी का समाप्त हो जाने की बाद भारतीय मूल की कनाडाई सिंगर जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) ने अपनी परफॉर्मेंस दी। जोनिता गांधी ने सिल्वर कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी। जोनिता एक बाद एक गाने गाते रहीं और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर उनके गाने सुनते रहे। 32 वर्षीय जोनिता गांधी का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। बचपन में ही वह अपने परिवार के साथ कनाडा के टोरंटो शहर में रहने चली गईं। 16 साल की उम्र में कैनेडियन आइडल में ऑडिशन देने के बाद अपने बेडरूम से यूट्यूब पर कवर गाने लगीं। इसके बाद इनके वीडियो वायरल हुए और इसके बाद इन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा। रैपर डिवाइन ने भी इनिंग ब्रेक के दौरान शानदार परफॉर्मेंस दी और दर्शकों का मन मोह लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने मोबाइल फोन की लाइट के बीच परफॉर्मेंस दी और दर्शकों का मन मोह लिया।



Tags

Next Story