IPL Final 2023: क्या आज भी होगी CSK vs GT फाइनल मैच में बारिश, देखें मौसम रिपोर्ट

IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का फाइनल (Final) मैच रविवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) और होने वाले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होने वाला मुकाबला अब रिजर्व डे (Reserve Day) के दिन यानी आज 29 मई को खेला जाएगा। रविवार को हुई भारी बारिश के बाद फील्ड अंपायरों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से बात कर आज मैच नहीं करने का फैसला किया। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच से भी बात की।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को लेकर यह क्या बोल गए मुंबई के कोच
लगातार बारिश की वजह से रुका रहा मैच
अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका। रात नौ बजे करीब बारिश रुकी थी, तब मैच बिना ओवर कम किए खेला जा सकता था। लेकिन एक बार फिर बारिश आ गई और ग्यारह बजे के करीब रुकी। ऐसे में मैदान को सुखाने में ग्राउंड्समैन को एक घंटे से अधिक लगता और मैच 5-5 ओवर्स का कर दिया जाता। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से चर्चा करके मैच को सोमवार यानी आज दिन कर दिया है। मुकाबला अपने तय समय शाम 7:30 बजे से ही शुरू होगा।
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
आज अहमदाबाद में मौसम साफ है। हालांकि, हल्की बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर कल की तरह मौसम ने फिर करवट बदला, तो मैच का परिणाम सुपर ओवर से भी निकाला जा सकता है। अगर बारिश ने इतना भी समय नहीं दिया, तो पॉइंट्स टेबल (Points Table) के आधार और गुजरात टाइटंस को विजेता चुन लिया जाएगा। ऐसे में गुजरात टाइटंस लगातार दो आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS