IPL Final 2023 CSK vs GT: रिजर्व डे पर फाइनल मैच के लिए लेना होगा टिकट, जानें कैसे

IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच रविवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन भारी की वजह से मैच को रिजर्व डे सोमवार को शिफ्ट करने से आईपीएल फैंस में काफी निराशा माहौल है। दूर-दराज के शहरों से आईपीएल फाइनल का मैच देखने आए दर्शक जानना चाहते हैं कि सोमवार को वह मुकाबला कैसे देख पाएंगे।
आईपीएल (IPL) 2023 का फाइनल मैच GT vs CSK रविवार की जगह सोमवार के दिन शिफ्ट कर दिया गया। अब मुकाबला सोमवार को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। ऐसे में कई दर्शक जानना चाहते हैं कि रविवार को अहमदाबाद स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे थे वह अब फाइनल मैच कैसे देख पाएंगे। आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि फिजिकल टिकट सोमवार तक के लिए मान्य होंगे। ऐसे में दर्शक स्टेडियम पहुंचकर सोमवार को फाइनल मैच देख पाएंगे।
रविवार की पुरानी टिकट पर फाइनल मैच देख सकते हैं दर्शक
बता दें कि अहमदाबाद स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर और आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि दर्शक फिजिकल टिकट संभाल कर रख लें, जिससे सोमवार को उसी टिकट पर मैच देखा जा सके। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल की सारी टिकटें बिक गई थीं और धोनी को देखने के आकर्षण में दर्शकों के बीच टिकट काउंटर पर मारपीट की नौबत जैसी खबरें भी आई थीं। हालांकि, रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से भी भारी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। वहीं, दूसरी ओर टीवी और जियो सिनेमा पर भी करोड़ों लोग मैच देखते। अब यह देखना है कि सोमवार को व्यूअरशिप अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
The #Final of the #TATAIPL 2023 has been moved to the reserve day on 29th May - 7:30 PM IST at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Physical tickets for today will be valid tomorrow. We request you to keep the tickets safe & intact. #CSKvGT pic.twitter.com/d3DrPVrIVD
बारिश की वजह से सोमवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
आईपीएल फैंस टूर्नामेंट के क्लोजिंग सेरेमनी और CSK vs GT के बीच फाइनल मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम से ही लगातार बारिश हो रही थी और मैच के समय बारिश और तेज हो गई। स्टेडियम से कुछ देर के लिए कवर्स भी हटाए गए थे, लेकिन फिर अचानक से तेज बारिश होने लगी थी। इसके बाद रात 10.30 PM पर फील्ड अंपायरों ने फाइनल मैच को रिजर्व डे के दिन शिफ्ट करने का निर्णय लिया। आज सोमवार को भी अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश का संभावना नहीं है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वें फाइनल देखने मजा उठा पाएंगे। फाइनल मैच सोमवार को 7.30 PM से शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS