राहुल द्रविड़ का मूवी पोस्टर हुआ रिलीज, राजस्थान रॉयल्स ने दी बधाई

आईपीएल फ्रैंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। राजस्थान रॉयल्स ने मूवी पोस्टर की तरह फोटो शेयर की जिसमे द्रविड़ को खास रखा गया। मूवी की तरह दिखने वाले इस पोस्टर पर अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का नाम लिखा था। आपको पता होगा कि राहुल द्रविड़ को भी उनकी बल्लेबाजी शैली के लिए द वाल (दीवार) कहा जाता था।
राहुल क्रीज पर दीवार की तरह खड़े हो जाते थे जिसके बाद राहुल द्रविड़ को आउट करना गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता था। राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किया गया इस मूवी पोस्टर लिखा दीवार फिल्म का डायलॉग मेरे पास मां है कि जगह लिखा था, मेरे पास टेक्निक है।
2️⃣0️⃣ years of pure blockbuster performances!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 10, 2020
Happy Birthday, legend 🐐#RahulDravid #HallaBol #RoyalsFamily pic.twitter.com/SxDMyb7YFo
राहुल द्रविड़ के साथी खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी द्रविड़ को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जैमी, जिस अंदाज में आप बैटिंग करते थे उससे गेंदबाजों की लाइन लग जाती थी। आप मेरे एक अच्छे दोस्त हो।
Happy Birthday Jammy! The way you batted always created huge jams for the bowlers. Have a great one my friend. pic.twitter.com/JzCh9XW9iW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 11, 2020
राहुल द्रविड़ को उनके पूर्व साथी खिलाड़ी युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीटर पर बधाई दी। राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया है, ट्वीटर भी हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
Inspiration. Role Model. Legend. Wishing the great man , Rahul Dravid a very happy birthday #HappyBirthdayRahulDravid pic.twitter.com/x9fRuZ6so9
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 11, 2020
आज राहुल द्रविड़ 47 वर्ष के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ का जन्म इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ की पढ़ाई बैंगलोर में हुई थी। राहुल द्रविड़ जब भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हुए थे तब द्रविड़ अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कई सारे रिकार्ड्स बनाए हैं जो आज भी कायम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS