IPL Mega Auction 2022: धोनी से भी महंगा बिका ये खिलाड़ी, CSK ने की पैसों की बारिश

IPL Mega Auction 2022: धोनी से भी महंगा बिका ये खिलाड़ी, CSK ने की पैसों की बारिश
X
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का कार्यक्रम बेंगलुरु में हो रहा है। इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) से ज्यादा पैसा खर्च कर दिया।

खेल। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का कार्यक्रम बेंगलुरु में हो रहा है। इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) से ज्यादा पैसा खर्च कर दिया। इस खिलाड़ी ने अपने दम पर सीएसके (CSK) को चैंपियन भी बनाया था। ये भारतीय खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

धोनी से महंगा बिका ये खिलाड़ी

सीएसके ने अपने ही स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को फिर से अपनी टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। जबकि उन्होंने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को 12 करोड़ में वापिस रिटेन किया था। ऐसे में दीपक चाहर को सीएसके टीम धोनी से भी ज्यादा पैसा देने वाली है। दीपक गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी शानदार कमाल दिखाने के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने आईपीएल साल 2021 में अपने दम पर सीएसके को खिताबी मुकाबला जिताया था।

खरीदने के लिए मची थी होड़

भारतीय टीम (Indian team) के दिग्गज खिलाड़ी दीपक चाहर के लिए कई टीमों के बीच खरीदने को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिली। 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई दीपक चाहर की बोली देखते ही देखते कुछ ही देर में 10 करोड़ के पार पहुंच गई। चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली की ओर से दीपक चाहर पर कई बड़ी बोली लगाई गई। लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में दीपक को खरीद कर बाजी मार दी।

Tags

Next Story