IPL Mega Auction 2022: हरियाणा का ये खिलाड़ी हुआ मालामाल, एक झटके में बना करोड़पति

IPL Mega Auction 2022: हरियाणा का ये खिलाड़ी हुआ मालामाल, एक झटके में बना करोड़पति
X
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की शुरुआत बेंगलोर में की गई है। इस मेगा ऑक्शन के दौरान हरियाणा (Haryana) के रहने वाले एक खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है।

खेल। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की शुरुआत बेंगलोर में की गई है। इस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के दौरान हरियाणा (Haryana) के रहने वाले एक खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। आइए जानें कौन है वो खिलाड़ी।

बना एक झटके में करोड़पति

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को 5 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक हुड्डा (Deepak hooda) ने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। पहले मुकाबले में दीपक ने भारत को जिताने के लिए शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस दौरान गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। तो दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। ऐसे में अब आईपीएल ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

26 वर्षीय दीपक हुड्डा ने अभी तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.76 की औसत के साथ अब तक 2908 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके नाम 9 शतक समेत 15 अर्धशतक दर्ज हैं। दीपक हुड्डा शानदार गेंदबाजी के साथ एक धाकड़ बल्लेबाज भी हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम के उपर भारी पड़ सकती है।

Tags

Next Story