IPL Mega Auction: BCCI के प्लान के मुताबिक इस दिन होगा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन

IPL Mega Auction: BCCI के प्लान के मुताबिक इस दिन होगा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन
X
दरअसल बोर्ड के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक कोरोना काबू में रहता है तो 7 और 8 फरवरी तक मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 7 और 8 फरवरी को आयोजित कर सकता है। इससे पहले 30 नवंबर को सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की थी।

नीलामी से कई फ्रेंचाइजी नाराज

वहीं इस बार का सीजन भारत में ही खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही कई फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन को लेकर नाराजगी भी जताई है शायद यही कारण है कि आईपीएल इतिहास में ये आखिरी मेगा ऑक्शन होगा।

ज्यादातर टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ने लगता है जिस कारण उन्हें कई परेशानियां आती हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत लगती है उसके बाद कुछ समय बाद उन खिलाड़ियों को रिलीज करना बहुत कठिन होता है।

BCCI का मेगा ऑक्शन का प्लान

दरअसल बोर्ड के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक कोरोना काबू में रहता है तो 7 और 8 फरवरी तक मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। वहीं बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में करने का विचार किया है, कोरोना की स्थिति संभली तो ये ऑक्शन 7,8 फरवरी को होगा।

बता दें कि, अगले आईपीएल में 2 नई टीमें भी मैदान पर उतरने वाली हैं। अभी तक सिर्फ 8 टीमें ही इस लीग का हिस्सा हुआ करती थीं लेकिन इस बार 10 टीमें लीग के रोमांच को दोगुना करेंगी। वहीं लखनऊ और अहमदाबाद जल्द ही बाकी टीमों के रिटेंशन के बाद चुने गए 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है।

Tags

Next Story