IPL Mega Auction 2022: इस नए बल्लेबाज के सामने विराट कोहली-डेविड वॉर्नर फेल! ये रही वजह

खेल। आईपीएल (IPL) में विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। साथ ही आईपीएल एक ऐसी लीग मानी जाती है, जिसमें छोटे से छोटा और नया खिलाड़ी अपना नाम अपने खेल प्रदर्शन के चलते बना लेता है। कई सीजन में हमने देखा भी है कि कई नए चेहरे दिग्गजों को अच्छी चुनौती दे रहे हैं। उनमे से एक बल्लेबाज है ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)। ऋतुराज ने चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। इसी वजह से ऋतुराज को चेन्नई की टीम ने वापिस अपनी टीम में रिटेन किया है।
शानदार खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई के साथ-साथ ऋतुराज औसत के मामले में दूसरे सबसे शानदार और बड़े खिलाड़ी भी हैं। यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और डेविड वार्नर (David Warner) जैसे बड़े बल्लेबाज ऋतुराज से बहुत पीछे हैं। ऋतुराज ने 22 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 839 रन करीब 47 के औसत के साथ अब तक जड़ दिए हैं। बस ऋतुराज केएल राहुल से पीछे हैं। राहुल ने 94 मुकाबलों में 48 के औसत के साथ अब तक 3273 रन जड़े हैं। यानी इसे देखते हुए ऋतुराज ज्यादा पीछे नहीं है।
वार्नर-कोहली से भी आगे हैं गायकवाड़
वहीं बात करें तो, वार्नर और कोहली की, तो वार्नर ने 42 की औसत के साथ 5449 रन जड़े हैं जबकि विराट के बल्ले से 37 की औसत के साथ 6283 रन निकले हैं। हालांकि अभी ऋतुराज को आगे काफी लंबा सफर भी तय करना है। लेकिन जिस तरह से इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत दिखाई है, उसे देखते हुए यही लगता है कि ऋतुराज आने वाले समय में एक लंबे रेस के खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS