IPL Mega Auction 2022: नीलामी के दौरान ना बिकने पर भावुक हुए श्रीसंत, शेयर किया Emotional Video

IPL Mega Auction 2022: नीलामी के दौरान ना बिकने पर भावुक हुए श्रीसंत, शेयर किया Emotional Video
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान जमकर पैसा लुटाया। तो कुछ खिलाड़ियों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 203 खिलाड़ियों की बोली लगाकर खरीदा।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान जमकर पैसा लुटाया। तो कुछ खिलाड़ियों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 203 खिलाड़ियों की बोली लगाकर खरीदा। इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए अपने खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च किया।लेकिन नीलामी के दौरान किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजिय ने भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) को खरीदने में किसी भी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर खास साझा किया है।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के खत्म हो जाने के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी 15 सेकंड के वीडियो का एक क्लिप फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें वह बॉलीवुड का एक गाना 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' गाते नजर आ रहे हैं। साथ ही श्रीसंत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'आप सबका में हमेशा आभारी रहूंगा, हमेशा आगे की ओर देखता हूं.. आप में से प्रत्येक को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और आभार। ओम नमः शिवाय।

Tags

Next Story