IPL Mega Auction 2022: डेविड वार्नर को खरीदने की मचेगी होड़, नीलामी के दौरान लगेगी बड़ी बोली!

IPL Mega Auction 2022: डेविड वार्नर को खरीदने की मचेगी होड़, नीलामी के दौरान लगेगी बड़ी बोली!
X
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर इस बार सबकी नजरें टिकी होंगी। वॉर्नर के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। उन्हें 8 मुकाबलों में ही खेलने का मौका दिया गया था।

खेल। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर इस बार सबकी नजरें टिकी होंगी। वॉर्नर के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। उन्हें 8 मुकाबलों में ही खेलने का मौका दिया गया था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 195 रन निकले थे। जब वह उस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब वो वापिस लय में लौट आए हैं। वार्नर आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं। साल 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद की टीम को शानदार प्रदर्शन के चलते खिताब जिताया था। ऐसे में कोलकाता (Kolkata), बैंगलोर (Bangalore) समेत पंजाब (Punjab) की नजरें वार्नर पर जरूर होंगी। इन टीमों को एक शानदार कप्तान और बल्लेबाज की जरूरत भी है और वार्नर उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

दो करोड़ रुपये रखा अपना बेस प्राइस

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए वार्नर ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है, लेकिन उन पर 10 करोड़ से ज्यादा बोली लगना तय माना जा रहा है। इसमें खासकर कोलकाता, पंजाब समेत बैंगलोर की टीम उन पर दिल खोलकर पैसा जरूर लुटाना चाहेंगी। बता दें कि, वार्नर मार्की खिलाड़ियों में मौजूद हैं। वार्नर साल 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के 150 मुकाबलों में 41.59 के औसत के साथ 5449 रन जड़े हैं। इसी बीच उनका स्ट्राइक रेट 139.96 का रहा है।

जानें क्या होता है मार्की खिलाड़ी ?

मार्की खिलाड़ी वह खिलाड़ी होते हैं, जिन पर ऑक्शन के समय सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये सभी खिलाड़ी शानदार होते हैं और अधिकतर टीमें इन्हें खरीदने की होड़ में बड़ी से बड़ी बोले लगती है। बता दें कि, नीलामी का सबसे कीमती खिलाड़ी भी इन्हीं में से कोई एक खिलाड़ी होता है।

Tags

Next Story