IPL 2023: क्या आईपीएल फाइनल में फिर आमने-सामने होंगी CSK और MI, देखें आंकड़े

IPL 2023: क्या आईपीएल फाइनल में फिर आमने-सामने होंगी CSK और MI, देखें आंकड़े
X
IPL Playoff 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के सीजन में एक बार फिर आईपीएल (IPL) के फैन्स को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फाइनल मुकाबले टक्कर देखने को मिल सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हारकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए बस एक मुकाबला जीतना जरूरी है। आइए देखते हैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड टू हेड (Head to Head) आंकड़े...

IPL Playoff 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का सीजन अपने आखिरी चरण प्लेऑफ (Playoffs) में पहुंच चुका है। 24 मई को शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के बीच हुए एलिमिनेटर (Eliminator) मैच में MI ने LSG को 81 रनों बड़े अंतर से हराया। टॉस जीतकर चेन्नई की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 101 रनों पर सिमट गई। लखनऊ के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम अब 26 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में उसकी निगाहें गुजरात के खिलाफ मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने पर होगी। वहीं, आईपीएल फाइनल 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) क्वालीफायर 1 के मैच में गत-विजेता गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 2008 से अब तक हुए आईपीएल मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 9 बार आईपीएल ट्रॉफी (Trophy) पर कब्जा जमाया है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने कुल 5 और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार ट्रॉफी जीती है। ऐसे में इन दोनो टीमों की निगाह एक बार फिर चैंपियन बनने पर होगी।

फाइनल में इतनी बार भिड़े हैं सीएसके और एमआई

एमआई (Mumbai Indians) और सीएसके (Chennai Superkings) दोनों टीमें अब तक 4 बार फाइनल (Final) में भिड़ चुकी हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल में हरा पाई है।

MI vs CSK का फाइनल में मुकाबला

• मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स पहली बार आईपीएल 2010 के फाइनल में आमने-सामने भिड़ी थी, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस ने को 22 रनों से हारकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

• मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स 2013 के आईपीएल फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने टकराए थे। इसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रन से हराया था।

• आईपीएल 2015 के फाइनल में एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने थी। कोलकाता के ईडन गार्डेन (Eden Garden) में हुए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर 41 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

• एमआई और सीएसके आखिरी बार फाइनल में 2019 में भिड़े थे। हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ऐसे में इन दोनों टीमों के प्रशंसक चाहते हैं कि आईपीएल इतिहास दो सबसे सफल टीमों बीच एक बार फिर फाइनल में रोमांचक मुकाबला हो। अगर पिछले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस के मैचों का आकलन करें तो पता चलता है कि मुंबई इंडियंस की टीम जबरदस्त फॉर्म है और एक बार फिर फाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मजाकिया अंदाज में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के फाइनल मुकाबले के बारे कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से वह नहीं चाहते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में मुंबई इंडियंस से मैच खेलें।

Tags

Next Story