CPL में खेलते नजर आएंगे 16.25 करोड़ रुपये में बिके क्रिस मौरिस, नई टीम के साथ हुआ करार

CPL में खेलते नजर आएंगे 16.25 करोड़ रुपये में बिके क्रिस मौरिस,  नई टीम के साथ हुआ करार
X
क्रिस मौरिस आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 16.25 करोड़ रुपए में बिके थे। हालांकि, वह एक मैच को छोड़कर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके बाद अब बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ उनके साथ करार किया है।

खेल। कोरोना (Corona) के कारण 4 मई को आईपीएल का 14वां सीजन (IPl 14) स्थगित होने से आईपीएल फैंस काफी निराश हैं। वह अपने चेहते खिलाड़ियों को एक बार फिर से खेलता देखना चाहते हैं। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) और आईपीएल इतिहास (IPl history) में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (Chris Morris) के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल आईपीएल के बाद अब क्रिस मौरिस एक बार फिर खेलते नजर आने वाले हैं। बता दें कि क्रिस मौरिस अब वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में खेलते दिखेंगे। मौरिस को बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados tridents) ने अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि मौरिस आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 16.25 करोड़ रुपए में बिके थे। हालांकि, वह एक मैच को छोड़कर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके बाद अब बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ उनके साथ करार किया है।

क्रिस मौरिस ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 14 विकेट लिये थे। वहीं बल्ले से उन्होंने 24 की औसत से 48 रन बनाए. क्रिस मौरिस के अलावा बारबाडोस की टीम में जेसन होल्डर, शे होप, समित पटेल, थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. बारबाडोस ने इस सीजन में 9 खिलाड़ियों को रीटेन किया है।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम

जेसन होल्डर, रेमन राइफर, काइल मेयर्स, शे होप, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हेडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नईम यंग, मोहम्मद आमिर, क्रिस मौरिस, शफीउल्लाह गाफरी, समित पटेल, आजम खान, थिसारा परेरा, ओशाने थॉमस, एश्ले नर्स।

पाकिस्तानी खिलाड़ी भी CPL 2021 में खेलेंगे

बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में 7 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी करार किया गया है। वहाब रियाज और उस्मान कादिर सेंट लसिया जूक्स के लिए खेलेंगे। आजम खान और मोहम्मद आमिर बारबाडोस ट्राइटेंड्स की ओर से खेलेंगे। तो शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स ने करार किया है। हैदर अली जमैका तलावहाज़ के लिए खेलते दिखेंगे।

CPL एक ही स्टेडियम में आयोजित

इसके साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस साल 33 मैच खेले जाएंगे। और ये सभी मुकाबले सेंट किट्स और नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। साल 2020 में भी त्रिनिडाड और टोबैगो में ही सभी मुकाबले आयोजित हुए थे। कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 28 अगस्त से होगा और फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा।



Tags

Next Story