IPL: CSK के लिए 10 साल खेलने वाले ट्वीट पर जडेजा का रिएक्शन, दिया मजेदार जवाब

IPL: CSK के लिए 10 साल खेलने वाले ट्वीट पर जडेजा का रिएक्शन, दिया  मजेदार जवाब
X
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने इस स्टार ऑलराउंडर के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया है।

खेल। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने इस स्टार ऑलराउंडर के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया है। इस किए गए ट्वीट पर रविंद्र जडेजा ने भी मजेदार जवाब दिया है। सीएसके ने रविंद्र जडेजा की क्लब में एंट्री करते हुए और 10 साल बाद की एक फोटो पोस्ट कर ट्वीट किया, 'सुपर जडेजा के 10 साल' इस पर रविंद्र जडेजा ने फौरन रिएक्शन देते हुए लिखा, 'अभी 10 साल और खेलूंगा।

16 करोड़ रुपए में किया रिटेन

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल (IPL) के शुरुआती दो सीजन साल 2008 और 2009 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ रहकर बिताए थे। आईपीएल साल 2010 में वह किसी वजह के चलते नहीं खेले। इसके बाद साल 2011 में वे कोच्चि टस्कर्स से जुड़े थे। फिर 2012 से वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की स्क्वॉड का हिस्सा अब तक बने हुए हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी वह इसी टीम से फिर खेलते नजर आने वाले हैं। चेन्नई की टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए की बड़ी राशि के साथ वापिस टीम में शामिल किया है। अब वह इसी के साथ अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

रविंद्र जडेजा अब तक 200 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं। इस स्टार ऑलराउंडर के नाम आईपीएल में 2386 रन समेत 127 विकेट दर्ज हैं। पिछले कुछ सालों से यह खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा है। टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर आर अश्विन (R Ashwin) की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Tags

Next Story